अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट, लिखा- पहुंच गया खूबसूरत व ऐतिहासिक शहर दिल्ली

अफगानिस्तान के विदेश मंंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर भारत के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘तीन दिनों के लिए खूबसूरत व ऐतिहासिक शहर दिल्ली पहुंच गया। अफगान शांति प्रक्रिया व विकास व शांति पर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता होगी।’ आज शाम वे विदेश मंंत्री एस जयशंकर से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। वे 24 मार्च तक यहां रहेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री भी तीन दिनों के लिए भारत आए थे।
Arrived in beautiful & historic city of Delhi for a 3-day working visit. Look forward to holding talks with FM @DrSJaishankar & senior govt officials of 🇮🇳 on #AfghanPeaceProcess, upcoming regional forums on peace & development in 🇦🇫, security & economic cooperation.
— Mohammed Haneef Atmar محمد حنیف اتمر (@MHaneefAtmar) March 22, 2021