आज ब्रिक्स की बैठक में सतत् विकास, आतंकवाद एवं वैक्सीनेशन जैसी कई अहम मुद्दों पर हुई वार्ता

आज विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में भारत द्वारा आयोजित ब्रिक्स देशों की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में भारत, चीन, रूस, ब्राज़ील और दक्षिण-अफ्रीका देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने समकक्षों से कोरोना वायरस संक्रमण, वैक्सीनेशन, वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों, सतत विकास और आतंकवाद का मुकाबला जैसे कई अहम विषयों पर वार्ता की गई।
बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बोला कि भारत ने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर अध्यक्षता ग्रहण की है। साल 2006 में न्यूयॉर्क में पहली बार हमारे विदेश मंत्रियों की मुलाकात से अब हम बहुत आगे तक का सफर तय कर चुके हैं। हमारे समूह का मार्गदर्शन करने वाले सिद्धांत वर्षों से लगातार बने हुए हैं। बैठक में दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नलेदी पंडोर ने बोला कि दक्षिण अफ्रीका और भारत ने TRIPS के कुछ पहलुओं की अस्थायी छूट के लिए विश्व व्यापार संगठन को प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
अंत में जैसे ब्रिक्स की बैठक समाप्त हुई उसके बाद सभी विदेश मंत्रियों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने सामूहिक ‘नमस्ते’ किया।
All foreign ministers (Brazil, Russia, India, China, and South Africa) participating in a meeting of BRICS, did a collective 'namaste' after the meeting concluded
External Affairs Minister S Jaishankar convened the standalone meeting as India chaired the BRICS meeting pic.twitter.com/jsovTB5AWb
— ANI (@ANI) June 1, 2021