आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी चिकित्सक बिरादरी को करेंगे संबोधित

आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय डाक्टर दिवस के मौके पर देश के चिकित्सक बिरादरी को संबोधित करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के तत्वावधान में आयोजित यह संबोधन आज शाम के ठीक तीन बजे से शुरू होगा। बीते रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों के योगदान की बेहद सराहना की थी। उसका वीडियो उन्होंने आज ट्वीट कर चिकित्सक समुदाय का अभिवादन किया और बोला कि हमारे ग्रह को स्वस्थ बनाने में उनका योगदान बेहद सराहनीय है।
On Doctors Day, my greetings to all doctors. India's strides in the world of medicine are commendable and have contributed to making our planet healthier.
Here is what I said during #MannKiBaat a few days ago. pic.twitter.com/KWw3WTrVAA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी बीते बुधवार को एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।”
India is proud of the efforts of all doctors in fighting COVID-19. 1st July is marked as National Doctors Day. At 3 PM tomorrow, will address the doctors community at a programme organised by @IMAIndiaOrg.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2021
अभी कोविड-19 महामारी के संकट में IMA की ओर से दी जा रही योगदान बहुत ही सराहनीय है। अपनी जान की परवाह किये बिना डॉक्टर कोविड-19 की दूसरी लहर में अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। इस क्रम में अब तक देश के 798 डॉक्टरों की जान चली गई। IMA के मुताबिक महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 128 डॉक्टरों की मौत हो गई है। इसके बाद बिहार में 115 और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टर की मौत हुई है।