ताजा ख़बरेंदेशराष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गलवान घाटी में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में हुए शहीद जवानों को मंगलवार को एक साल पूरा हो गया है। बीते साल 2020 में आज ही के दिन 15 जून को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ एक हिंसक झड़प हुई जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस दिन को याद कर दुख जताया है।

उन्होंने बोला कि 14-15 जून की रात को हुई इस दुखद घटना पर कांग्रेस पार्टी बहुत दुखी है। चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार रेजिमेंट के हमारे 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे। उन वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा देश आभारी है।

वहीं, इस मौके पर आज फायर एंड फ्यूरी कोर ने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आकाश कौशिक ने लेह में युद्ध स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित की। यहां बता दें कि वार मेमोरियल पर उन सभी 20 बहादुर शहीद जवानों के नाम लिखे हैं, जिन्होंने चीनी सैनिकों को मार भगाकर दुश्मनों में कभी न भूलने वाली दहशत पैदा कर दी थी।

Related Articles

Back to top button
Close
Close