कांग्रेस ने की मांग, रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी वापस ले सरकार

बीते गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए बोला कि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर सरकार आम जनमानस के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने रसोई गैस की कीमत में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने एलपीजी सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी को अनैतिक, मनमाना और तर्कहीन बताते हुए बोला कि सरकार को अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और आम लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होने के लिए सुधारात्मक कदम उठाना चाहिए।
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गाँधी ने सरकार पर तंज कसते हुए बोला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सिर्फ जुमलों का भाव गिरा है। ‘एलपीजी प्राइस हाइक’ हैशटैग के साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पिछले पांच वर्षों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के ‘विकास’ का ग्राफ भी साझा किया है।
मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SAB— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी केंद्र सरकार से रसोई गैस की कीमत घटाने और आम लोगों के प्रति संवेदनशील होने का अनुरोध किया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बोला, हमारी बस एक ही मांग है कि केंद्र सरकार आम जनमानस की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बने और रसोई गैस की कीमत को कम करे।