अंतर्राष्ट्रीयअपराधखेलताजा ख़बरेंदुनियादेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य
यीशु जगत का उद्धार करने आए थे

आज से 2000 वर्ष पहले प्रवेश मसीह का जन्म होता है और वहां इसलिए हुआ कि मनुष्य का उधार हो सके क्योंकि इस जगत में उद्धार करने की शक्ति मनुष्यों का यीशु के अलावा और किसी के अंदर नहीं है क्योंकि हमारे और अंदर यहां यानी मनुष्य के अंदर एक आत्मा रहती है और इस आत्मा को वापस वर्ग में ले जाने के लिए प्रभु यीशु मसीह जी का जन्म होता है और इस जन्म के पश्चात वह इस दुनिया में मृत्यु की दुख सका और तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठे और स्वर्ग में उठा लिए गए और उन्होंने कहा जिस तरह मैं स्वर्ग आज जा रहा हूं इसे फिर दोबारा मैं उन लोगों को लेने आऊंगा जो मुझ पर विश्वास करते हैं यानी मनुष्य का जन्म है वह एक बार मरेगा और दोबारा परमेश्वर के सामने यानी परमेश्वर के राज में न्याय होगा और उसके न्याय के अनुसार कि उसको फल अर्थात स्वर्ग या नर्क का फैसला किया जाएगा