कोलकाता में बहुमंजिली कोलाघाट इमारत की 13वीं में भयावह आग, 9 की मौत: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

कोलकाता में कोलाघाट इमारत की 13वीं मंजिल पर सोमवार शाम भयावह आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार दमकल कर्मी, रेलवे पुलिसकर्मी, एएसआइ समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं। इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है। दमकल की 15 गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्वीट करके कहा कि कोलकाता की एक इमारत में आग लगने से हुई दुर्घटना के कारण दुख को शब्दों बयां नहीं किया जा सकता। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति और संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Pained beyond words by the extremely tragic fire accident at a building in Kolkata. My deep sympathy and condolences for the bereaved families. I wish for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 9, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि कोलकाता की इमारत में लगी आग के कारण लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है। साथ ही उन्होंने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है।
Saddened by the loss of lives due to the fire tragedy in Kolkata. In this hour of sadness, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि कोलकाता में एक आग दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर काफी दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Anguished to learn about the loss of lives due to a fire accident in Kolkata. My deepest condolences and thoughts are with the bereaved families. Praying for the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) March 9, 2021
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से मन व्यथित है। इस दुख की घड़ी में, मेरे विचार उन लोगों के परिवारों के साथ हैं, जिनकी जान चली गई है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भाजपा शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी।
Anguished by the loss of lives due to the fire tragedy in Kolkata. In this sad hour, my thoughts are with the families of those who lost their lives. I pray that those injured recover at the earliest.
BJP stands with the bereaved families and will help in all way possible.— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 9, 2021