ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला प्रयागराज के झूँसी क्षेत्र में चोरों ने डाला डाका लूटा लाखों का सामान, आइए जानें

प्रयागराज

यह खबर जिला प्रयागराज के झूँसी क्षेत्र की है। सूचनाओं के मुताबिक बताया गया है की प्रार्थी दीपक पांडे पुत्र स्व. श्यामनाथ पांडे जो झूँसी, प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनके घर दिनांक 8 व 9 मई 2021 को रात में चोरों ने घर में घुसकर चोरी का अंजाम दिया है।

सूचनाओं के मुताबिक प्रार्थी के पिता स्व. श्यामनाथ पांडे का 27 अप्रैल 2021 को कोरोना हो जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे पूरा परिवार काफी स्तब्ध है। दीपक ने बताया की वो और उनका परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक स्थल ग्राम हरीपुर आसेपुर गये हुए थे और प्रार्थी का निवास स्थान प्रयागराज के सराय तकी, झूँसी में है। चोरों ने चोरी का अंजाम 8 व 9 मई 2021 को दी है। दीपक ने बताया की चोरों ने उसकी माँ, बहन व पत्नी के सारे जेवरात चोरी कर ले गये। चोरी हुए जेवरात में 2 सोने के झुमके, 8 सोने की अंगूठी, 1 किलो चांदी व उससे बने आभूषण, 3 तोले का सोने का हार, पायल व नगद रकम 2 लाख 45 हज़ार रुपए की लूट हुई। घर में रखा हुआ पैसा दीपक के पिता के ईलाज के लिए थे। साथ ही चोरों ने लैपटॉप, टैबलेट व अन्य घरेलू सामानों की भी लूट की है।

प्रार्थी ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में कर दी है। प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही प्रार्थी का मानना है की अगर वो चोरी के सामान मिलते हैं तो उनकी माँ, बहन व उनकी पत्नी सामान की पहचान कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
Close