तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज सोनिया और राहुल से की मुलाक़ात

आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ाती अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे। विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की जीत होने के बाद से एमके स्टालिन और सोनिया गांधी की यह पहली मुलाकात थी।
दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। pic.twitter.com/H7as5OSCRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021
ऐसा माना जा रहा है कि मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तमिलनाडु में नई सरकार की योजनाओं और नीतियों पर चर्चा हुई। राहुल गांधी और एमके स्टालिन दोनों ने ट्विटर के जरिए इस मुलाक़ात की जानकारी साझा की। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोनिया और राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाक़ात की तस्वीरों को साझा किया।
இன்று @INCIndia-வின் இடைக்காலத் தலைவர் அன்னை சோனியாகாந்தி அவர்களையும், முன்னாள் தலைவர் சகோதரர் திரு. @RahulGandhi அவர்களையும் சந்தித்துப் பேசினோம்.
முத்தமிழறிஞர் கலைஞர் காலந்தொட்டே தொடரும் உறவு இது!
நெஞ்சுக்கு நெருக்கமாக உணர்ந்தேன்! pic.twitter.com/8BePvZTgv6
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 18, 2021
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुझे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दुर्गावती स्टालिन से मिलकर खुशी हुई। तमिलनाडु की जनता को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हम द्रमुक के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।”
Congress President Smt. Sonia Gandhi and I had the pleasure of meeting Tamil Nadu Chief Minister, Shri M. K. Stalin and Smt. Durgavathy Stalin earlier today.
We will keep working with the DMK to build a strong & prosperous state for the Tamil people. pic.twitter.com/ES9FylkVRh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2021