दिल्ली में बिहार कांग्रेस के विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं संग राहुल गाँधी करेंगे मंथन

बिहार कांग्रेस के विधायक व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गाँधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद, बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति बनाना है। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।
दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं में से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व सांसद तारिक अनवर, सांसद अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अशोक राम, चंदन बागची, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 35 प्रमुख नेताओं के साथ बैठक होगी। कांग्रेस ने वर्ष 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना काल के बाद पहली बैठक में पार्टी के नेता विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद से पार्टी ने भक्त चरण दास को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया। दास ने जिम्मेदारी संभालते ही यह संकेत दे दिया कि वह किसी दलित को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। जिसे लेकर पार्टी के कई नेताओं ने इसका खुलकर एक बड़ा विरोध किया। यह बात संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तक भी पहुंची। इसके बाद सभी से चर्चा कर फैसला करने का निर्णय किया गया। कई कांग्रेस नेता किसी सवर्ण नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।
इन नेताओं की दलील है कि मदन मोहन झा के बाद किसी सवर्ण नेता को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिए। वहीं, AIMIM के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुस्लिम प्रदेश अध्यक्ष की भी मांग उठ रही है। प्रदेश के नए अध्यक्ष के साथ पार्टी में टूट की अटकलों को लेकर भी कांग्रेस नेतृत्व विधायकों की नब्ज टटोलना चाहता है। हालांकि भक्त चरण दास सहित पार्टी के तमाम नेता इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं। यहाँ तक कि पार्टी के एक विधायक ने यह भी कि कांग्रेस एकजुट है।
वहीं, बैठक होने से पहले कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने बोला कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभला नहीं जा रहा है। कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए इस विषय पर राहुल गाँधी राय जान रहे हैं इसलिए उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
Delhi: MLAs of Bihar Congress meet Congress leader Rahul Gandhi at his residence
"Meeting was to discuss how the party can be strengthened in Bihar. This is why all the senior leaders of the party were called here," says Meira Kumar, Congress pic.twitter.com/mQMJjxqqxx
— ANI (@ANI) July 7, 2021