नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है, बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, मैैं उन सभी लोगों की सराहना कर रहा हूँ जो नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैैं।” साथ ही उन्होंने बोला कि जीवन बचाने के लिए सभी प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बोला कि नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है। आइए हम ड्रग्स पर तथ्यों को साझा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं और ड्रग्स मुक्त भारत के अपने दृष्टिकोण को साकार करें। याद रखें- एडिक्शन न तो कूल होता है और न ही स्टाइल स्टेटमेंट। प्रधानमंत्री ने एक पुराने मन की बात एपिसोड को भी साझा किया, जिसमें नशीली दवाओं के खतरे पर काबू पाने के कई पहलू शामिल थे।
Today, on International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking, I laud all those working at the grassroots to eliminate the menace of drugs from our society. Every such effort to #SaveLives is vital. After all, drugs bring with it darkness, destruction and devastation. pic.twitter.com/1wVCFkcmNX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2021
Let us reiterate our commitment to #ShareFactsOnDrugs and realise our vision of a Drugs Free India. Remember- addiction is neither cool nor a style statement. Sharing an old #MannKiBaat episode which contained many aspects of overcoming the drugs menace. https://t.co/0XJpOApzbX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2021
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। मैं भारत में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की दिशा में हमारे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।’
On International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking, PM @narendramodi govt reiterates its commitment towards the zero-tolerance policy against all kind of narcotics.
I applaud the efforts of our @narcoticsbureau personnel towards eliminating the drug menace in India.
— Amit Shah (@AmitShah) June 26, 2021
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने नशीली दवाओं के व्यापार और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों के तालमेल के लिए 26 जून को विश्व ड्रग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।