ताजा ख़बरेंदुनिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार को याद कर दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और अपनी श्रद्धांजलि दी। उनकी उदारता और दरियादिली का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट किया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए अभिनेता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार एक महान अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। कैंसर अस्पताल के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट के लिए फंड जमा करने के क्रम में अभिनेता ने अपना कीमती वक्त निकाला था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’

आपको बता दें कि 60-70 दशक के बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार (युनूस खान) का जन्म वर्ष 1922 में पेशावर में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया। अभिनेता दिलीप कुमार का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर अभी भी पेशावर में है जो कि अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वर्ष 2014 में उस वक़्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया था और पाकिस्तान सरकार इसे संग्रहालय में बदलना चाहती है। अभिनेता ने आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली। वह 98 वर्ष के हो गए थे।

शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल (SKMTH) एंड रिसर्च सेंटर (RS) लाहौर और पेशावर में हैं। 1985 में प्रधानमंत्री इमरान खान की मां शौकत खानम का निधन कैंसर के कारण हो गया था। पिछले मंगलवार को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।

 

Related Articles

Back to top button
Close
Close