पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर धावा बोले राहुल गाँधी

देशभर में इस वक़्त पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आड़े हाथ लिया। उन्होंने बोला कि आज से मोदी सरकार का मंहगाई वाला विकास पट्रोल पंप पर बिल देते समय दिखाई देगा। अपने ट्वीट में राहुल गाँधी ने लिखा कि, “कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।”
कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा।
टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2021
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि को ‘अत्यधिक सार्वजनिक लूट’ करार दिया और बोला कि इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने बोला कि पिछले 13 महीनों में पेट्रोल-डीज़ल में 25.72 रुपये और 23.93 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ट्वीट करते हुए रणदीप ने लिखा, “कुछ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।” बता दें कि पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार की आलोचना कर रही है।
भयंकर जनलूट – पिछले 13 महीने में पेट्रोल ₹25.72 डीज़ल ₹23.93 प्रति लीटर महँगा हुआ!
कई राज्यों में ₹100 प्रति लीटर पार हुआ।
पेट्रोल-डीज़ल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की क़ीमतें नहीं, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स ज़िम्मेदार हैं।#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/knPNV7C4S9
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 7, 2021