मध्य प्रदेश में बिना वैक्सीन लगवाए मिला सर्टिफ़िकेट, मच गया हाहाकार

कोरोना टीकाकरण को लेकर हुई लापरवाही का एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। भोपाल में एक शख्स ने दावा किया है कि उसको कोरोना वैक्सीन का टीका लगने से पहले ही वैक्सीनेशन का सर्टिफेकट प्राप्त हो गया। उस शख्स ने बताया कि उसने वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक किया और सेंटर पर जाने से पहले ही उसके पास वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज आ गया। आइए हम उस शख्स को अवगत कराते हैं, जिन्होंने इसकी शिकायत की है। दरअसल, इस शख्स का नाम दिव्यांश जयवार बताया जा रहा है। उनका बोलना है कि 27 मई को उन्होंने टीका लगवाने के लिए अपना एक स्लॉट बुक किया था लेकिन सेंटर पर जाने से पहले ही उनको एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था- सफलतापूर्वक आपका वैक्सीनेशन हो गया है। वहीं, दिव्यांश का बोलना है कि उन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक डोज भी नहीं लगवाई है। वहीं, मामला सामने आने के बाद से राज्य सरकार ने सख्त रूप अपना लिया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
MP: A man in Bhopal claims that he received #COVID19 vaccination certificate without taking a jab
I'd booked my vaccination slot on May 27 but before going to the vaccination center I received a message on phone saying that "you're vaccinated successfully": Divyansh Jaiwar pic.twitter.com/5yGxHG2MVZ
— ANI (@ANI) June 9, 2021
इस मामले पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बोला है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषी करार साबिय होने बाद उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
It's a matter of investigation. Will take action against guilty: Madhya Pradesh Medical Education Minister Vishvas Kailash Sarang pic.twitter.com/caEokmUo3b
— ANI (@ANI) June 9, 2021