युवक को थप्पड़ जड़ने के मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार हुई सख्त, कलेक्टर पर गिरी गाज

एक 23 वर्षीय युवक को थप्पड़ जड़ने और उसके मोबाइल फोन को पटकने का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं में आए सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं। छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला किया है।
इस संबंध में भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर कहा, इसमें उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।’
किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को रणवीर शर्मा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इसमें कलेक्टर साहब एक युवक का मोबाइल लेकर जमीन पर पटकते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, युवक की पिटाई भी की गई। वहीं, वीडियो में युवक यह कहता नजर आ रहा है कि वह कोरोना टेस्ट कराने गया था। युवक के हाथ में एक मेडिकल कागज भी है, जिसे वह बार-बार दिखाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इससे पहले पश्चिम त्रिपुरा के एक जिलाधिकारी शैलेश यादव का भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक शादी-समारोह में लोगों के साथ बदसुलूकी करते दिखे थे।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने इस पर माफी भी मांगी है। उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद से उठ रहे सवालों के बीच एक वाट्सएप ग्रुप में कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने इस व्यवहार से बेहद शर्मिदा हूं। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था। सूरजपुर जिला समेत पूरा छत्तीसगढ़ कोविड महामारी से जूझ रहा है। हम सभी शासकीय अमला दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस महामारी से सबको बचाया जा सके। मेरे माता-पिता और मैं खुद कोविड संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। माताजी अब भी पाजिटिव हैं। वीडियो में जो व्यक्ति है, उनकी आयु 23 वर्ष है। मैं आप सभी से पुन: माफी मांगता हूं।’
सूत्रों के मुताबिक अब कलेक्टर रणवीर शर्मा के स्थान पर सूरजपुर जिले में एक नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को निर्वाचित किया गया है। अब से सूरजपुर जिला का कमान इन्हीं के हाथ में हैं।
IAS Gaurav Kumar Singh has been appointed as new District Collector of Surajpur: CMO, Chhattisgarh
— ANI (@ANI) May 23, 2021