ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

संसद का मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक, पीएम होंगे शामिल

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस सत्र की शुरुआत होने से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। यह बैठक 11 बजे संसद भवन परिसर में  संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि मानसून सत्र सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक चलेगा।

इस दौरान संसद में 19 दिन कामकाज चलेगा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह संसद का पहला सत्र होने जा रहा है। मानसून सत्र के इस बार हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, कोविड कुप्रबंधन और वैक्सीन की किल्लत, विदेश नीति, राफेल डील समेत जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है।

इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बोला कि संसद की कार्यवाही शुरू होने के दौरान कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। जिन लोगों ने टीके की दोनों डोज नहीं ली है उन्हें संसद परिसर में प्रवेश करने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा।

इससे पहले शनिवार को उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।

 

Related Articles

Back to top button
Close
Close