ताजा ख़बरेंदेशस्वास्थ्य

देश में महामारी से हुई मौतों का अबतक का सबसे बड़ा आँकड़ा, रिकॉर्ड 6,148 मौतें

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सबके सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 2 घंटों में कोरोना संक्रमण से अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 6148 लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि, देश में कोरोना महामारी के कारण बिगड़े हालात अब काबू में हैं। लगातार तीसरे दिन भी एक लाख से कम नए संक्रमण मामले सामने आए हैं। अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखा जाए तो इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए और 6148 लोगों ने अपनी जान को गंवाया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 63,463 एक्टिव केस कम हो गए। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 92,596 मामले दर्ज किए गए थे। देश में आज लगातार 28वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 5 प्रतिशत से कम हो गए हैं।

कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों के आधार पर दुनियाभर में भारत दूसरे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामलों में भी भारत का स्थान दूसरा है। दुनियाभर में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई है।

 

Related Articles

Back to top button
Close
Close