ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

1987 बैच के IPS अफसर मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए DGP के रूप में निर्वाचित किए गए

उत्तर प्रदेश की पुलिस को अब अपना नया मुखिया मिल गया है। हितेश चंद्र अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद आईपीएस अफसर मुकुल गोयल को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) बना दिया गया है। बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किए गए तीनों नामों में से मुकुल गोयल को चुन अपना मुहर लगा दिया है। आईपीएस मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स (ADG) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले डीजीपी पद पर कार्यरत हितेश चंद्र अवस्थी को अब सेवानिवृत्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने के बाद उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अपना पदभार सौंप दिया।

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। वह कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआइजी और बरेली जोन के आइजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आइटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआइडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के नाम पर बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। मंगलवार की शाम से ही मुकुल गोयल के डीजीपी बनने का काफी अनुमान लगाया जा रहा था। दिल्ली में मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले डीजीपी को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय किया गया था। नए डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईपीएस मुकुल गोयल सबसे आगे थे। मुकुल गोयल केंद्र में बीएसएफ में एडीजी हैं। इनके अलावा इसी बैच के आइपीएस तथा वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह का भी नाम शामिल था। दोनों अफसरों ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात भी की थी।

Related Articles

Back to top button
Close
Close